UPS Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू, सैलरी का 50% पेंशन मिलेगी

UPS Pension Scheme केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू कर बड़ा तोहफा दिया है। इस स्कीम से केंद्र सरकार के 23 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा। यूपीएस पेंशन स्कीम के तहत 10 साल की नौकरी करने पर लगभग ₹10000 मासिक पेंशन और 25 साल तक नौकरी करने पर सैलरी का 50% पेंशन दी जाएगी ।

UPS Pension Scheme kya hai

सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की पेंशन के लिए 24 अगस्त को बड़ा ऐलान किया गया था। इसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट बैठक में नई पेंशन योजना की घोषणा की है, जिसका नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) है। इस यूपीएस पेंशन स्कीम का फैसला प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इस पेंशन स्कीम के तहत यदि कोई सरकारी कर्मचारी 25 साल तक नौकरी करता है, तो रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने के बेसिक सैलरी के 50% वेतन का पेंशन दिया जाएगा।

यदि किसी पेंशन भोगी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को कर्मचारी की मौत के वक्त तक की मिलने वाली पेंशन का 60% दिया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी 10 साल नौकरी करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ देता है, तो उसे ₹10000 महीना पेंशन मिलेगा। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का उद्देश्य सरकारी केंद्रीय कर्मचारी को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन प्रदान करना है।

UPS Pension Scheme in hindi

 योजना का नामUPS Pension Scheme
 लागू किया केंद्र सरकार द्वारा
 लाभार्थी केंद्रीय कर्मचारी
 योजना का प्रकार पेंशन स्कीम
 लाभ सैलरी का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा
UPS Pension Scheme

UPS Pension Scheme

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा करते हुए मीडिया को बताया । इस योजना से केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा ।कर्मचारियों के पास UPS और NPS में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन भी होगा। कर्मचारी दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत महंगाई इंडेक्स का लाभ भी मिलेगा। यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है

  • केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले के 12 महीने के बेसिक सैलरी के 50% एश्योर्ड पेंशन के रूप में मिलेगा, 50% पेंशन पाने के लिए कर्मचारियों को 25 साल से ज्यादा की नौकरी करना होगा
  • 10 साल तक की नौकरी करने पर कर्मचारियों को एश्योर्ड लगभग ₹10000 पेंशन मिलेगी
  •  यदि किसी पेंशन भोगी की मौत हो जाती है, तो उसके पेंशन की 60% रकम उसके परिवार के सदस्यों को मिलेगी
  •  इन तीनों पेंशन में महंगाई के हिसाब से महंगाई भत्ता भी मिलेगा, जो ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स पर आधारित होगा
  •  किसी कर्मचारी को उसकी नौकरी के आखिरी 6 महीने के सैलरी और भत्ते का लमसम रकम के तौर पर दिया जाएगा

UPS Pension Scheme vs NPS

अब केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस यानी नेशनल पेमेंट सिस्टम में सरकार की तरफ से 40% अंशदान की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 18% कर दिया गया है । सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस दोनों में से किसी एक ऑप्शन

Leave a Comment